नई दिल्ली।
विदेश में मजबूती के बीच आभूषण निर्माताओं ने सोने में लिवाली जारी रखी। इसकी वजह से बुधवार को स्थानीय सराफा बाजार में पीली धातु 95 रुपये चढ़कर 28 हजार 665 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई।
बीते दिन भी यह धातु 20 रुपये सुधरी थी। इसी तरह औद्योगिक यूनिटों व सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी 205 रुपये चमककर 38 हजार 405 रुपये प्रति किलो बंद हुई।
पिछले सात सत्रों के दौरान चांदी में 2525 रुपये की गिरावट आई थी। यहां सोना आभूषण के भाव 95 रुपये चढ़कर 28 हजार 515 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए।
आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 24 हजार 300 रुपये पर यथावत रही। इसके उलट साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 115 रुपये गंवाकर 37 हजार 905 रुपये प्रति किलो बोली गई।
चांदी सिक्का बिना किसी बदलाव के 69000-70000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ