इंदौर।
अंगदान के लिए देशभर में मिसाल बन चुके इंदौर शहर में बुधवार सुबह 17वीं बार ग्रीन कॉरिडोर बना। सीएचएल से चोइथराम अस्पताल के बीच बने ग्रीन कॉरिडोर से लिवर भेजा गया और एक किडनी ग्रेटर कैलाश अस्पताल भेजी गई। जबकि एक किडनी सीएचएल में ही भर्ती एक मरीज को लगाई गई।
भागीरथपुरा बगीचा निवासी 27 वर्षीय संजय पिता गोवरधनलाल कुकड़ेश्वर सोमवार रात करीब 11.30 बजे बिजली पोल से गिरकर गंभीर घायल हो गए थे। उन्हें सीएचएल अस्पताल में भर्ती किया गया। मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेनडेड घोषित कर दिया।
मुस्कान ग्रुप के सेवादार संदीपन आर्य और जीतू बगानी ने परिजन को अंगदान का महत्व बताया जिसके बाद वे दान के लिए तैयार हुए। शाम करीब 7.40 बजे संजय को दूसरी बार ब्रेनडेड घोषित किया गया। तकनीकी वजह से संजय के दिल का दान नहीं हो सका।