चेन्नै |
कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस सी. एस. कर्णन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ‘लापता’ हो गए हैं। वह मंगलवार को तड़के साढ़े 4 बजे कोलकाता स्थित अपने आवास से चेन्नै के लिए रवाना हुए। दोपहर में जस्टिस कर्णन चेन्नै पहुंचे लेकिन वहां पहंचने के कुछ देर बाद ही वह ‘भूमिगत’ हो गए। इस समय कर्णन कहां है, इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल रहा है।
जस्टिस कर्णन बिधाननगर पुलिस की एक टीम के साथ एयरपोर्ट पहुंचे और सुबह 6.30 बजे इंडिगो की फ्लाइट से कोलकाता से चेन्नै के लिए नकले। इसके करीब 6 घंटे बाद सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कर्णन को अदालत, न्यायिक प्रक्रिया और पूरी न्याय व्यवस्था की अवमानना का दोषी ठहराते हुए 6 महीने जेल की सजा सुनाई। चेन्नै पहुंचने तक जस्टिस कर्णन को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जानकारी हो चुकी थी। फैसले के एक घंटे बाद वह चेन्नै के स्टेट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत भी की और इंटरव्यू भी दिया (सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया को जस्टिस कर्णन के बयानों और फैसलों को न छापने का आदेश दिया है इसलिए हम इंटरव्यू का डीटेल प्रकाशित नहीं कर रहे हैं)।