नई दिल्ली |
आज भारतीय बाजारों में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। फिलहाल सैंसेक्स 160 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 45 अंक ऊपर दिख रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में बाजार मे चौतरफा बढ़त देखने को मिल रही है जिसमें सबसे ज्यादा योगदान एफ.एम.सी.जी., मेटल और फार्मा शेयरों का है। सैंसेक्स 160 अंक यानि 0.5 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 30000 के स्तर के पार कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 45 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 9360 के आसपास कारोबार कर रहा है।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती
आज के शुरुआती कारोबार में बाजार को मिड और स्मॉलकैप शेयरों से भी अच्छी मजबूती मिल रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.73 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.64 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बी.एस.ई. का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।