नई दिल्ली।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निचली अदालत में उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को हटाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता की पीठ ने मानहानि मुकदमा दायर करने वाले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अदालत ने जेटली से पूछा है कि क्यों न मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई टिप्पणियों को हटा दिया जाए।
निचली अदालत ने अभियोग तय करते हुए टिप्पणियां की थीं। अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी। जेटली ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री समेत आप नेता आशुतोष, कुमार विश्वास, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के विवाद में उन्हें बदनाम किया है।
उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की है। जेटली ने हाई कोर्ट में भी इन सभी के खिलाफ 10 करोड़ रुपये मुआवजे को लेकर सिविल मानहानि मामला दायर किया है।
निचली अदालत में मुख्यमंत्री व अन्य आप नेताओं ने आवेदन दायर कर जेटली की याचिका खारिज करने का आग्रह किया था, लेकिन अदालत ने उनका ही आवेदन खारिज कर दिया था।
अदालत ने कहा था कि मामले की सुनवाई जिस स्तर पर है, उसमें आरोपियों को सुनने का कोई आधार नहीं है।