नई दिल्ली |
आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में उठाए गए EVM के कथित गड़बड़ी के मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यह भी कह सकती है कि जनता की उंगली में ही गड़बड़ है। उन्होंने कहा कि चुनाव न जीत पाने पर लोकतंत्र पर सवाल उठाना गलत है। कपिल ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान हटाने के लिए AAP नेताओं ने EVM का मुद्दा उठाया है।
मंगलवार को आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा में EVM में कथित गड़बड़ी किए जाने का डेमो दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कपिल ने कहा, ‘इस देश के चुनावों को दुनिया देखती है। हमारे देश के चुनाव की इज्जत है। आप एक चुनाव नहीं जीत पा रहे। अब केजरीवाल के नाम पर वोट नहीं मिलते। आप ने भी EVM से ही चुनाव जीता था…तो अगर हमारा चुनाव भी गलत है, तो आइए दोबारा दिल्ली का चुनाव करवा लेते हैं।’