मुंबई।
भारत के युवा दर्शकों पर अपनी पकड़ बनाने के लिए डिस्कवरी कम्यूनिकेशन अपना एक नया चैनल शुरू करने जा रहा है।
डिस्कवरी जीत के नाम के चैनल पर 65 किस्तों में ‘स्वामी बाबा रामदेव, द अनटोल्ड स्टोरी’ बायोपिक दिखाई जाएगी।
इसमें यह दर्शाया जाएगा कि किस तरह से एक अनजान व्यक्ति पहले राष्ट्रीय और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद चर्चित हुआ और अब बिजनेस मुगल में तब्दील हो गया।
डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पेसिफिक के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट करन बजाज ने बताया कि यह चैनल शुरू करने का उद्देश्य भारतीय दर्शकों के समक्ष यथार्थ परक सामग्री प्रस्तुत करना है।
इस पर प्रसारित होने वाले अन्य कार्यक्रम अपराध की सत्य घटनाओं पर आधारित होंगे तो मनोरंजन के लिए यहां ढेर सारे कार्यक्रम होंगे।
चैनल के लिए जो कार्यक्रम अभी तक चुने गए हैं उनमें ‘सारागढ़ी-इंडियाज ब्रेवेस्ट डे’, ‘गबरू-द बर्थ आफ हिपहाप’ व ‘गैंग्स आफ मुंबई’ प्रमुख हैं।