लखनऊ |
अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी के खिलाफ अपनी मुहिम को नया मोड़ देते हुए ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चे’ के गठन का फैसला करने वाले वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि मोर्चे का खाका तैयार किया जा रहा है और सही समय पर इसके गठन की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
शिवपाल ने कि बताया समाजवादी सेक्युलर मोर्चे की रूपरेखा तैयारी की जा रही है और सही समय पर इसके गठन की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या यह मोर्चा समाजवादी पार्टी का हिस्सा रहेगा या फिर स्वतंत्र संगठन की तरह काम करेगा, शिवपाल ने कोई जवाब देने से मना कर दिया। हालांकि मोर्चे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शीघ्र गठित होने वाला यह संगठन सपा का ही हिस्सा रहेगा।
एक नेता ने कहा, ‘‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों का संगठन है। मोर्चा बनाने के विचार को मान्यता मिल गयी है, क्योंकि समान विचारों वाले एेसे अनेक संगठन हैं, जो साप्रदायिक ताकतों से लड़ाई में हमारी मदद करने को तैयार हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह मोर्चा भविष्य में छोटी पार्टियों के लिए राजनीतिक मंच साबित होगा। वरिष्ठ समाजवादी नेता रघुनन्दन सिंह ‘काका’ ने मोर्चे की प्रासंगिकता के बारे में कहा, ‘‘यह मोर्चा उत्तर प्रदेश के सभी समाजवादी नेताआें को एक छत्र तले लााएगा, ताकि साप्रदायिक ताकतों को कड़ी चुनौती दी जा सके।’’