मुंबई।
मंगलवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 29933 के स्तर पर और निफ्टी 3 अंक की बढ़त के साथ 9316 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में आधे फीसद और स्मॉलकैप में 0.58 फीसद की तेजी हुई है।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी (0.37 फीसद), आईटी (0.69 फीसद), मेटल (0.77 फीसद) और रियल्टी (0.45 फीसद) की तेजी हुई है। वहीं, निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस और फार्मा के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है।
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 28 हरे निशान में और 23 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईओसी, एलएंडटी, अदानीपोर्ट्स, एक्सिस बैंक और विप्रो के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट हिरोमोटोको, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, ल्यूपिन, भारती एयरटेल और ऑरो फार्मा के शेयर्स में हुई है।