नई दिल्ली।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरार चल रहे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिये इस बार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर हमला बोला है। ललित मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट और इंस्टाग्राम पर इंडिया सीमेंट्स का एक ऑफर लेटर पोस्ट किया है, जिसमें धौनी की बेसिक सैलरी 43,000 रुपए बताई गई है।
ललित मोदी का दावा है कि यह लेटर श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स की ओर से धोनी को जारी किया गया है। इसके अनुसार धोनी को चेन्नई ऑफिस में वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) के तौर नियुक्त किया गया था। इस लेटर के मुताबिक धोनी की बेसिक मंथली सैलरी 43,000 रुपए है, जबकि धौनी वर्षों से बीसीसीआई में ग्रेड ‘ए’ श्रेणी के क्रिकेटर हैं, जिससे उन्हें वर्ष में इस रकम से कई गुना ज्यादा सैलरी मिलती है।
ललित मोदी ने इसी को आधार बनाते हुए धोनी की इस नियुक्ति पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट और इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ऐसा केवल भारत में ही हो सकता है। आखिर कैसे बीसीसीआई के पुराने रक्षक ही बार-बार नियमों को ताक पर रख सकते हैं। आखिर एक वर्ष में 100 करोड़ रुपए कमाने वाले शख्स को इस नौकरी की क्या जरूरत पड़ गई।’
यह पोस्ट जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। ललित मोदी अक्सर बीसीसीआई पर इस तरह के आरोप लगाते रहते हैं।