नई दिल्ली |
ड्यूटी के दौरान खराब खाना मिलने की शिकायत सोशल मीडिया के जरिए देशभर के लोगों तक पहुंचाने वाले पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने फैसला लिया है कि वह जंतर-मंतर पर 14 मई से भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन शुरू करेंगे। यादव का दावा है कि वह केंद्र सरकार को जवानों को मिलने वाले राशन में बदलाव करने के लिए 2 महीने का समय देगें ताकि जवानों को बेहतर खाना मिल सके। तेज बहादुर ने यह जानकारी भी दी कि इस धरने में सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, नेवी और वायु सेना के पूर्व अधिकारी भी शामिल होंगे।
जंतर-मंतर पर करेंगे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन
तेज बहादुर ने कहा कि वह जवानों के लिए बेहतर राशन दिलाने और पाकिस्तान द्वारा भारतीय जवानों पर होने वाले हमलों को लेकर केंद्र सरकार से कड़ी नीति अपनाने की मांगों को लेकर यह भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह ऐलान मुंबई कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान कही। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद हुई 25 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कराया गया था।