काबुल।
अफगानिस्तान में आतंकी हमले जारी हैं और इस बार इसके उत्तरी परवान प्रांत में स्थित एक मदरसे में जबरदस्त धमाका हुआ है। इस धमाके में 9 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार यह धमाका मंगलवार सुबह एक मदरसा के भीतर हुआ।
मारे जाने वालों में परियन उलेमा काउंसिल के प्रमुख मौलवी अब्दुल रहीम शाह हनीफ और आठ छात्र शामिल हैं। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक क्लासरूम में विस्फोटक उपकरण रखा गया था और जब छात्र व्यस्त थे तभी धमाका कर दिया गया। हालांकि अब तक तालिबान या किसी अन्य संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि परवान उत्तरी अफगानिस्तान के सबसे अस्थिर प्रांतों में से एक है, जहां तालिबान सक्रिय है और यह आतंकी संगठन आए दिन इस तरह के हमलों को अंजाम देता रहता है। तालिबान ने पिछले महीने ही एक ऑपरेशन लॉन्च कर देश भर में और अधिक हमले करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई थी।