श्योपुर।
स्नेह सरोकार के तहत जिले में सामुदायिक प्रयासों से कुपोषण मिटाने की प्रक्रिया के तहत अतिकुपोषित बच्चों को स्थानीय जनप्रतिनिधि स्वयंसेवी व गणमान्य नागरिकों को गोद देने की कार्रवाई की गई।
श्योपुर जिले में चिन्हित 9721 अतिकुपोषित बच्चों में से विभाग ने 1754 बच्चों को विभिन्न जनप्रतिनिधियों व प्रतिष्ठित व्यक्तियों को गोद देने की कार्रवाई की हैं। जिन लोगों को कुपोषित बच्चों को गोद देने की कार्रवाई की गई उन लोगों ने गोद लेने के बाद बच्चों की और मुड़कर देखा तक नहीं।
यहीं कारण है कि सरकार की सामुदायिक प्रयास कुपोषण मिटाने की योजना फलीभूत नहीं हो पा रही हैं। अब सरकार ने कुपोषित बच्चों को गोद देने की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया हैं। अब कुपोषित बच्चों को वे लोग ही गोद ले सकेंगे जिनमें संबंधितों का कुपोषण मिटाने की ईच्छा शक्ति और सामर्थ होगा।