नई दिल्ली |
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के सनसनीखेज आरोप लगाने वाले आम आदमी पार्टी से निलंबित नेता कपिल मिश्रा ने नए सिरे से मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को सीबीआई को भ्रष्टाचार के कथित सबूत देने के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कुछ आप नेताओं की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आप के पांच नेताओं ने इतनी विदेश यात्राएं की हैं कि देश भरोसा नहीं कर सकता। वहीं, केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि देश में बहुत बड़ी साजिश चल रही है और विधानसभा में इसका खुलासा किया जाएगा।
भूख हड़ताल करूंगा: कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने दावा किया कि उन्हें आप नेताओं के भ्रष्टाचार से जुड़ी 211 शिकायतें मिली हैं। कपिल ने चेतावनी देते हुए कहा कि आप के नेताओं ने अगर अपनी विदेश यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक नहीं की तो वह बुधवार से अपने घर पर इन नेताओं के खिलाफ भूख हड़ताल करेंगे। कपिल के मुताबिक, उनके पास इन नेताओं की विदेश यात्राओं की डिटेल्स हैं। इसके अलावा, पूरी दुनिया में मौजूद उनके लोग भी उन्हें इसकी डिटेल्स मुहैया करा रहे हैं। और ज्यादा जानकारी मांगने पर कपिल ने कहा कि वह सारे सबूत लिफाफे में सीबीआई को सौंपेंगे। वह सारी जानकारी इसलिए सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं क्योंकि बतौर सीएम केजरीवाल बेहद पावरफुल हैं और वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं।