श्रीनगर |
कश्मीर में पिछले एक साल में 95 युवा आतंकवाद से जुड़े हैं जिससे घाटी में सक्रिय आतंकवादियों संख्या करीब 200 से अधिक हो गई है। आईजी (कश्मीर) एस. जे. एम. गिलानी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया, ‘कश्मीर में करीब 200 से आतंकी सक्रिय हैं। पिछले एक साल में 95 युवा आतंकवाद से जुड़े हैं।’ उन्होंने बताया कि 110 आतंकी जहां स्थानीय नागरिक हैं, जबकि शेष विदेशी नागरिक हैं।
इधर, गिलानी ने बताया कि बाहरी लोग कुछ युवाओं को पैसों का लालच देकर पथराव के लिए उकसा रहे हैं। उन्होंने पैरंट्स से अपील की है कि वे अपने बच्चों की काउंसलिंग करें। उल्लेखनीय है कि आतंकी बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से कश्मीर में हिंसक घटनाएं बढ़ गई हैं। पथराव करने युवा सड़कों पर उतर आए। घाटी में कई महीने तक स्कूल बंद रहे। वहीं, आतंकी हमलों में काफी वृद्धि हुई है। पिछले एक साल में घाटी में कई बार सैनिकों पर आतंकी हमले हुए हैं।
दक्षिण कश्मीर में हाल के दिनों में हुई लूटमार की घटना पर आईजी ने कहा कि जांच के दौरान पता चला है कि इन घटनाओं में लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन का हाथ रहा है।