जालंधर |
अाम अादमी पार्टी के उन एन.अार.अाई समर्थकाें काे बड़ा झटका है, जिन्हाेंने पार्टी संयाेजक अरविंद केजरीवाल काे भगवंत मान काे पंजाब का कन्वीनर ना बनाए जाने के लिए चिट्ठी लिखी थी। सूत्राें के मुताबिक, साेमवार काे दिल्ली में केजरीवाल के घर पर हुई पार्टी विधायकाें की मीटिंग में भगवंत मान काे पंजाब का कन्वीनर बनाए जाने पर सहमति बन गई है, जिसका एेलान अाज शाम 7:00 के बाद हाे सकता है।
गाैरतलब है कि आम आदमी पार्टी की अंदरूनी लड़ाई थमने की बजाय और बढ़ती जा रही है। अब यह लड़ाई विदेशी यूनिटों में भी पहुंच चुकी है। इस लड़ाई का कारण बने हैं पार्टी के सांसद और बड़बोलेपन के लिए मशहूर भगवंत मान। जानकारों की मानें तो पार्टी का पंजाब चुनावों में तन, मन, धन से साथ देने वाले एन.आर.आइज ने पंजाब की हार के मंथन को लेकर पार्टी हाईकमान को कई सुझाव भेजने शुरू कर दिए हैं, जिनमें एक खत इन सारे देशों की इकाइयों की ओर से आया है, जिसमें पार्टी संयोजक केजरीवाल को कहा गया है कि पार्टी पंजाब कन्वीनर बदलना चाहती है तो किसी भी हाल में भगवंत मान को पंजाब कन्वीनर न बनाया जाए, क्योंकि पार्टी की पंजाब में छवि खराब करने में भगवंत मान का भी बड़ा हाथ रहा है।