खरगोन।
प्रभारी मंत्री विजय शाह सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। वे यहां सर्किट हाउस से जिला अस्पताल में लोकार्पण समारोह में जा रहे थे, इसी दौरान सनावद रोड पर शराब दुकान के बाहर महिलाओं ने उनका काफिला रोक लिया और शराब दुकान हटाने की मांग की।
मंत्री शाह ने शराब दुकान के बाहर अधिकारियों से इसकी जानकारी ली। महिलाओं ने कहा कि शराब दुकान एक धर्मशाला में स्थानांतरित कर दी गई है। इसके पास ही अस्पताल, मेडिकल स्टोर्स, धार्मिक स्थल और खेल मैदान है। महिलाओं को अधिक परेशानी हो रही है।
इस दौरान मंत्री शाह ने नगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला से दो घंटे में धर्मशाला के उपयोग और उपयोग की शर्तों की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंत्री शाह ने इस मामले में अधिकारियों को नियम-शर्तों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शाह ने महिलाओं को कहा कि वे 10 मई तक इस मामले में निर्णय लेंगे।
इस दौरान गायत्री चौरे, ज्योति मंडलोई, मेघा, जया महाजन आदि महिलाएं मौजूद थीं। उल्लेखनीय है कि इस दुकान को हटाने की मांग को लेकर महिलाएं पिछले एक माह से अलग-अलग प्रकार से विरोध प्रदर्शन कर चुकी हैं।