नई दिल्ली |
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों के लिए बड़ी छूट का ऐलान किया है। एसबीआई ने अपना होम लोन सस्ता किया है। यदि आप अपना घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एसबीआई से आपको कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा। एसबीआई ने 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर 0.25 पर्सेंट की कटौती की है। अब 30 लाख रुपये से कम होम लोन वाले ग्राहकों को 8.35 पर्सेंट ब्याज देना होगा। इससे पहले इन ग्राहकों को 8.60 प्रतिशत ब्याज देना होता था।
बड़ी रकम वालों को छोटी राहत
एसबीआई ने सिर्फ कम लागत वाले होम लोन पर ही छूट नहीं दी है, बल्कि 30 लाख रुपये से ज्यादा रकम वालों के ब्याज में भी 0.10 पर्सेंट की कटौती की गई है। एसबीआई की इस छूट से नया घर खरीदने वाले ग्राहकों को काफी फायदा होगा। ये ब्याज दरें 9 मई से 31 जुलाई तक लागू होंगी।