कश्मीर |
घाटी में सुरक्षाबलों को चकमा देने के लिए आतंकी फर्जी पहचान पत्र की मदद ले रहे हैं। तलाश अभियान के दौरान फर्जी पहचान पत्र से सुरक्षाबलों की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। आतंकीयों के इस चकमे देने के तरीके को पकड़ना सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बना हुआ है। शनिवार को कुलगाम में मारे गए लश्कर के आतंकी फैयाज अहमद अशवर उर्फ सेठा के पास भी तलाशी के दौरान एक ऐसा ही फर्जी पहचान पत्र मिला है। इसके अलावा घाटी में सक्रिय विदेशी आतंकियों के पास से आधार कार्ड तथा वोटर कार्ड भी बरामद हो चुके हैं।
आतंकियों को दी गई फर्जी पहचान पत्र रखने की खास हिदायत
आपको बता दें कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी के पास साकिब गनेई के नाम का पहचार पत्र मिला है। पुलिस काफी देर तक आतंकी के परिचय को लेकर ही उलझी रही बाद में इसकी शिनाख्त लश्कर आतंकी सेठा के रूप में हुई। सुरक्षा बलों की जानकारी के मुताबिक आतंकियों को फर्जी पहचान पत्र रखने की खास हिदायत दी गई है। ताकि उनकी पहचान छिपी रहे और आसानी से शिनाख्त न हो सके।