आगरमालवा |
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्यवाहक अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा ने आज कहा कि कश्मीर में सैनिकों और सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकने वालों से सख्ती से निपटना चाहिए। तोगडिय़ा ने यहां विहिप की महिला विंग दुर्गावाहिनी के आठ दिवसीय प्रांत स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के उपरांत पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में सैनिकों और सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकने वाले तत्वों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर में बैंक, पुलिस स्टेशन, सैनिक और आर्मी हेडक्वार्टर कुछ भी सुरक्षित नहीं है और ऐसे में पाकिस्तान से हर प्रकार के रिश्त बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देने की दिशा में कदम उठाने के साथ ही व्यापारिक संबंध तोड़ देना चाहिए।