वॉशिंगटन |
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अमरीका को सबसे बड़ी धमकी दी है, कि जोंग ने अमरीका को परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा है कि वो व्हाइट हाउस को मिट्टी में मिला देंगे। किम जोंग ने अमरीका को चेताया और कहा कि अगर अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर किसी किस्म का हमला किया तो वो अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस को तहस-नहस कर देंगे।
उत्तर कोरिया की तरफ से ये धमकी तब जारी की गई है जब अमरीका ने अपने नौसेना के युद्ध पोत को उत्तर कोरिया के खिलाफ जापान सागर में तैनात करने की धमकी दी है। उत्तर कोरिया की ओर से 2 हजार शब्दों की एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान सागर में युद्धपोत की तैनाती एक भड़काऊ कदम है। उत्तर कोरिया की इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमरीका के 3 लाख 30 हजार सैनिकों ने उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध के लिए मिलिट्री ड्रील किया है। उत्तर कोरिया ने अमरीका की सेना को हत्यारी और लुटेरी करार दिया है।
ब्रिटेन की वेबसाइट मेट्रो डॉट यूके के मुताबिक उत्तर कोरिया ने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि ये अमरीकी साम्राज्यवादियों और उनके चमचों जो विस्तारवाद की नीति में लगे हैं उन्हें एक सख्त चेतावनी है। इस चेतावनी में लिखा गया है कि पूरी दुनिया देखेगी कि कैसे जुर्म की कहानी से भरी हुई अमरीकी साम्राज्यवाद की कहानी खत्म होगी, कैसे दक्षिण कोरिया की कठपुतली सरकार का अंत होगा और कोरियाई राष्ट्र की एकजुटता का सपना पूरा होगा।