नई दिल्ली |
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत भी आज बढ़त के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 56.32 अंक यानि 0.19 फीसदी बढ़कर 29,915.12 पर और निफ्टी 26.15 अंक यानि 0.28 फीसदी बढ़कर 9,311.45 पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.26 फीसदी की की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बी.एस.ई. स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.47 फीसदी का उछाल है।
ऑटो, आई.टी. में बढ़त
पी.एस.यू. बैंको में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी में आज कुछ सुस्ती देखने को मिल रही है। इसके बावजूद प्राइवेट बैंको में मजबूती के चलते बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 22640 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। आज के कारोबार में ऑटो, आई.टी. और एनर्जी शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी, आई.टी. इंडेक्स 0.4 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। हालांकि आज के कारोबार के इस दौरान निफ्टी के फार्मा, रियल्टी और इंफ्रा इंडेक्स लाला निशान में चले गए हैं। फिलहाल निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.01 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.7 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।