धार।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश में संचालित अवैध बूचड़खाने बंद करने का आश्वासन दिया है। मोहनखेड़ा तीर्थ पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने यह आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में आचार्य पाट महोत्सव के तहत ज्योतिष सम्राट ऋषभचंद्र विजयजी मसा को आठवें आचार्य की पदवी सौंपी गई।
अब ऋषभचंद्र विजयजी, ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी मसा कहलाएंगे। समारोह में हजारों भक्तों समेत कई राजनीतिक व धार्मिक जगत की बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं। आचार्य पद के लिए कई बोलियां लगाई गई। पहली कामली ओढ़ाने की बोली 1 करोड़ 51 लाख में गई, जिसे भीनमाल के एक परिवार ने लिया। इसके अलावा भी कई बोलियां लगीं। सीएम चौहान ने आचार्यश्री ऋषभचंद्रसूरीश्वरी मसा को राजकीय अतिथि का दर्जा ससम्मान दिया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बेटी बचाओ, नर्मदा संरक्षण, अवैध बूचड़खानों को बंद करने से लेकर आचार्यश्री तक के संबंध में बातें रखी। उन्होंने कहा मेरा सम्मान करने की आवश्यकता नहीं है। मैं यहां मुख्यमंत्री नहीं बल्कि शिष्य के रूप में आया हूं। मोहनखेड़ा से संबंधित कार्यों की सराहना भी सीएम ने खूब की।