नई दिल्ली |
कांग्रेस ने आज दोहराया कि कश्मीर घाटी में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल यहां पार्टी मुख्यालय में नियमित ब्रीफिंग में कहा कि कश्मीर घाटी में हालात लगातार खराब हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि कश्मीर के युवा सड़क पर उतर रहे हैं और इनका कोई नेता नहीं है। कोई भी अलगाववादी नेताओं का नाम नहीं लेता है। यह खतरनाक स्थिति है।
मनमोहन अपने कार्यकाल में एक बार भी पाकिस्तान नहीं गए
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत मुद्दों पर बोलते हैं। हम कश्मीर पर उनको सुनना चाहते हैं लेकिन वह आश्चर्यजनक रुप से चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के शासनकाल में कश्मीर में हालात आज के मुकाबले बहुत बेहतर थे जबकि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में एक बार भी पाकिस्तान नहीं गए। दूसरी ओर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मौजूदा सरकार पाकिस्तान के साथ बातचीत नहीं करने की बात करती है लेकिन मोदी पाकिस्तान में जन्मदिन मनाने चले जाते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार की कश्मीर में कोई नीति नहीं है जिससे आतंकवाद और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं।