नई दिल्ली |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद संभालने के तीन साल बाद देश में अच्छे दिन आ चुके हैं, जनता को इस बात का यकीन दिलाने के लिए पीएमओ में जबरदस्त तैयारी की जा रही थी लेकिन पाकिस्तान ने इसके रंग में भंग डाल दिया है।
आतंकी हमले ने कर दिया जश्न का मजा किरकिरा
उम्मीद की जा रही थी कि पहले दिल्ली और फिर बिहार चुनाव में हार के सदमें के चलते जश्न मानने से चूकी मोदी सरकार यूपी सहित चार राज्यों में चुनाव में जीत की खुमारी के बीच सरकार के तीन साल पूरे होने का जश्न एक महीने तक मनाएगी, लेकिन पाकिस्तान की ओर से हुए आतंकी हमले ने जश्न का मजा किरकिरा कर दिया।
जश्न पर पहले भी फिर चुका है पानी
पहले साल की मोदी सरकार की कामयाबी का जश्न दिल्ली की हार ने खराब कर दिया था। साल 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करके आप ने भाजपा के खेमे में यह सिहरन पैदा कर दी थी कि आने वाले समय में यह पार्टी दूसरे राज्यों में बड़ी चुनौती बन सकती है। इसके बाद 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी लाख कोशिशों के बाद भी एनडीए को जह शिकस्त मिली तो भाजपा आलाकमान की नींद उड़ गई, लेकिन यूपी समेत पांच राज्यों में मिली जीत के बाद भाजपा के पास जश्न मनाने का मौका है।