जयपुर।
उत्तर प्रदेश की एक गैंग ने व्यवसाय के बहाने जयपुर बुलाकर केरल के एक व्यापारी का जयपुर एयरपोर्ट से अपहरण कर लिया। उन्होंने उसे भरतपुर के पहाड़ी क्षेत्र के एक गांव में ले जाकर बंधक बना लिया। पुलिस ने मामले के आरोपियों को पकड़ लिया है और व्यापारी को छुड़ा लिया है।
व्यापारी विजय कुमार दो दिन पहले जयपुर आया था। अपहरणकर्ता उसे एयरपोर्ट से गाड़ी में बैठा कर ले गए। विजय कुमार के ही मोबाइल से उसके घर केरल फोन किया और 90 लाख की फिरौती मांगी। इसके बाद व्यापारी के भाई ने गुरूवार दोपहर तीन बजे भरतपुर एसपी कैलाश विश्नोई से सम्पर्क किया और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बैंक खातों की जानकारी ली जिसमें फिरौती के दो लाख रुपए जमा कराए गए थे।
इनमें एक खाता अजमेर में एक महिला के नाम था जबकि दूसरा खाता मकराना में था। इसके बाद अजमेर पुुलिस की मदद से महिला व पैसा लेने आए आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया।
इधर भरतपुर में पुलिस ने सबंधित गांव में गुरूवार रात दबिश दी और विजय कुमार को मुक्त करा लिया। पुलिस ने फिरौती में दी गई रकम भी बरामद कर ली।