नई दिल्ली |
सुप्रीम कोर्ट 16 दिसंबर 2012 के गैंगरेप और हत्याकांड के चार दोषियों की दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली अपीलों पर आज अपना फैसला सुनाएगा। चारों को मौत की सजा सुनाई गई थी और आज शीर्ष अदालत उनके भविष्य का फैसला करेगी। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ मामले में आज फैसला सुनाएगी। इस कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और निर्भया कांड नाम से चर्चित रहा था।
शीर्ष अदालत ने चारों दोषियों- मुकेश, पवन, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह की अपीलों पर 27 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रखा था। चारों ने 13 मार्च, 2014 को उच्च न्यायालय द्वारा दोषी ठहराए जाने और सुनाई गई मौत की सजा के खिलाफ अपील की थी। इन चारों के अलावा एक आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में ही आत्महत्या कर ली थी, जबकि एक अन्य नाबालिग आरोपी को बाल अपराध न्याय बोर्ड ने सुधार गृह भेज दिया था। उसने सुधार गृह में सजा के अपने तीन साल पूरे कर लिए हैं। शीर्ष अदालत दोपहर 2 बजे फैसला सुनाएगी।