भोपाल।
व्यापमं घोटाले में सीबीआई हाईप्रोफाइल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करेगी, बल्कि अब उनके खिलाफ सीधे कोर्ट में चालान पेश होगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अप्रैल तक की जांच की स्टेटस रिपोर्ट सीबीआई ने दिल्ली मुख्यालय को भेज दी है। इसमें बताया गया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जरूरत नहीं है। फिर भी किसी मामले में आवश्यक हुआ तो गिरफ्तारी की जाएगी।
इस मामले में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा सहित करीब एक दर्जन हाईप्रोफाइल आरोपी है और पंकज त्रिवेदी को छोड़कर सभी जमानत पर बाहर हैं। रिपोर्ट में सीबीआई ने मुख्यालय को बताया है 85 प्रतिशत जांच पूरी हो गई है और शेष के लिए दो माह और चाहिए।
पकड़ से दूर हैं 35 मुन्नाभाई
सीबीआई ने 125 से ज्यादा ऐसे मुन्नाभाईयों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम रखा है, जिनके या तो सिर्फ नाम या फोटो ही सीबीआई के पास हैं। हालांकि इनमें से करीब 90 मुन्नाभाइयों को अमेरिका की खुफिया एजेंसी की मदद से पकड़ लिया गया है, लेकिन अभी भी 35 राडार से दूर हैं। इन्हें तलाशने के लिए सीबीआई ने देशभर के 200 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज, कोचिंग संस्थानों और प्रमुख अस्पतालों में सूची भेजी है।