मुंबई |
पिछले सात साल में मंदिरों को मिलने वाले दान की राशि लगभग दोगुनी हो गई है। महाराष्ट्र के कानून एवं न्याय विभाग ने मंदिरों को मिलने वाले चंदे और उनके खर्च पर एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर को रोजाना 25 लाख रुपये से ज्यादा और शिरडी साईं बाबा को डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा रोजाना दान के रूप में मिलते हैं।
रिपोर्ट की मानें तो मुंबई के प्रभादेवी स्थित सिद्धिविनायक मंदिर को 2009-10 में करीब 12 लाख 21 हजार रुपये औसतन रोजाना दान में मिलते थे। लेकिन 7 साल बाद यह संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। पिछले 9 महीनों में मंदिर के ट्रस्ट को दान के रूप में करीब 70 करोड़ 70 लाख रुपये मिले हैं। ऐसे में रोजाना दान में मिलने वाले पैसे करीब 25 लाख 70 हजार रुपये हो गए हैं।
वहीं शिरडी के साईं बाबा संस्थान को दान में रोजाना करीब 1 करोड़ 53 लाख रुपये मिलते हैं। सात साल पहले यह संख्या करीब 53 लाख रुपये रोजाना थी। राज्य के कानून एवं न्याय विभाग ने मंदिरों को मिलने वाले दान की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट को देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि मंदिरों को दानपात्र नकदी से लबालब हैं।