Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
नई दिल्ली |
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने अभी से 2019 के मिशन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने अपने सभी राज्यों के प्रभारी बदल दिए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रैस कॉन्फ्रैंस करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब सभी राज्यों में प्रभारियों में फेरबदल किया गया है। बता दें कि कुछ दिन कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से गोवा के प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी वापस ले ली। इतना ही नहीं उनसे कर्नाटक के प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी भी वापस ले ली गई है।
पार्टी में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद संगठन स्तर पर बदलाव की प्रक्रिया को लेकर कई दिन से अटकलों का बाजार गर्म था. पार्टी के भीतर फेरबदल की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एआईसीसी सचिव ए चेला कुमार को गोवा का प्रभार सौंपा। पार्टी ने के सी वेणुगोपाल को कर्नाटक का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है।
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.