नई दिल्ली |
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने हमारे दो सुरक्षाकर्मियों के शवों को जिस प्रकार क्षत-विक्षत किया है, भारत भी शत्रु की ऐसी हरकतों पर जवाबी कार्रवाई करेगा। जनरल रावत ने इस घटना में भारत की संभावित कार्रवाई के ब्येरे साझा करने से इंकार कर दिया।
सेना प्रमुख ने यह भी बताया कि कृष्णा घाटी की घटना के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ रोकने के लिए सुरक्षाबलों को सतर्क कर दिया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम ने हमारी सेना के एक नायब सूबेदार और बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल की जान लेकर उनका शव क्षत-विक्षत कर दिया था। जनरल रावत ने भारत की संभावित कार्रवाई के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा, ‘हम पहले से आगे की योजनाओं के बारे में चर्चा नहीं करते। हम क्रियान्वयन के बाद ब्योरे साझा करते हैं।’