नई दिल्ली |
शेयर बाजार आज एक सीमित दायरे में घूमता रहा। ऊपरी स्तरों पर बाजार को लगातार बिकवाली का दबाव झेलना पड़ा। ऑटो, बैंक, एनर्जी, एफएमसीजी, इंफ्रा जैसे सेक्टर्स में हल्की बिकवाली रही। हालांकि सरकारी बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। आई.टी. और रियल एस्टेट शेयरों में भी तेजी का रुख रहा। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 26.38 अंक यानि 0.09 फीसदी घटकर 29,894.80 पर और निफ्टी 1.85 अंक यानि 0.02% फीसदी घटकर 9,311.95 पर बंद हुआ ।
स्मॉल और मिडकैप शेयरों में गिरावट
बाजार में आज दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉल और मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली। बी.एस.ई. का मिड कैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं बी.एस.ई. का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.7 फीसदी टूटकर बंद हुआ।