नई दिल्ली।
तीन तलाक और हलाला को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए अदालत ने सलमान खुर्शीद को न्यायमित्र बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ 11 मई से करेगी।
चीफ जस्टिस जे एस खेहर और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और एस के कॉल वाली बेंच ने भी खुर्शीद को उनका लिखित सबमिशन दर्ज करने की अनुमति दी है। इसपर जब कांग्रेस नेता ने कहा कि लिखित सबमिशन देने की तारीख पहलेे ही खत्म हो चुकी है तब बेंच ने कहा, ‘हम इसे रिकार्ड में लेंगे। कोई परेशानी नहीं।‘
मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक, ‘निकाह हलाला’ और बहुविवाह को चुनौती देने वाली याचिका पर संविधान पीठ 11 मई से सुनवाई करेगी। मालूम हो कि ग्रीष्मावकाश में एक दो सदस्यीय पीठ के बैठने का चलन रहा है लेकिन इस बार सुप्रीम कोर्ट के 28 जजों में से 15 जज सुनवाई करेंगे।