भोपाल।
राज्य के गुड्स एंड सर्विस टैक्स कानून को लेकर विधानसभा की बैठक बुधवार सुबह शुरू हुई। इस दौरान पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह बघेल के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कार्रवाई दस मिनट के लिए स्थगित की गई। इस दौरान वाणिज्यकर विभाग की ओर से जीएसटी विधेयक सदन में रखा गया। बिल पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से इसे पास कर दिया गया। इसे मध्यप्रदेश का जीएसटी कहा जाएगा। वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि जीएसटी से महंगाई कम होगी।
विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायक हेमंत कटारे और शिवनारायण सिंह ने शपथ ली। नर्मदा नदी को जीवित इकाई का दर्जा देने का प्रस्ताव भी विधानसभा में रखा जाना है। नर्मदा को जीवित इकाई का दर्जा देने के लिए बाबूलाल गौर ने कहा कि यह एक बहुत अच्छा कदम हैं। गंगा नदी में प्रदूषण बढ़ गया है, जबकि नर्मदा नदी अब भी स्वच्छ है। नर्मदा संरक्षण के लिए यह अच्छा अभियान है।