नई दिल्ली।
परिवहन के सभी साधनों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए किफायती, सुविधाजनक एवं एकीकृत परिवहन प्रणाली के विकास पर राजधानी में बुधवार से ‘इंडिया इंटीग्रेटेड एंड लॉॅजिस्टिक्स समिट : 2017’ नाम से एक तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।
इसका उद्घाटन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। रेलमंत्री सुरेश प्रभु व नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू भी इसमें भाग लेंगे।
गडकरी के अनुसार भारत में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रोड, चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, 14500 किलोमीटर लंबा जलमार्ग तंत्र के अलावा 200 बंदरगाह तथा 125 एयरपोर्ट का व्यापक परिवहन तंत्र है।
लेकिन परस्पर सामंजस्य व उपयुक्त मल्टीमॉडल ढांचे के अभाव में देश का 60 फीसद माल परिवहन सड़क के जरिए होता है।
जबकि दूसरे साधनों के मुकाबले यह 50-60 फीसद ज्यादा महंगा और 50-90 फीसद अधिक प्रदूषणकारी है। इसी स्थिति ने सरकार को देश में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट एवं लाजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए प्रेरित किया।
इसका सबसे अहम हिस्सा मल्टीमॉडल लाजिस्टिक्स पार्क होंगे जिन्हें देश के 35 प्रमुख उद्योग-व्यापार केंद्रों के नजदीक स्थापित किया जाएगा। इस मॉडल को सरकार ने ‘हब एंड स्पोक’ मॉडल का नाम दिया।