नई दिल्ली |
रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु लगातार भारतीय रेल को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठा रहे है, लेकिन उनके मंत्रालय से कुछ ऐसी सूचना सामने आई है जो हैरान करती है। मंत्रालय में तैनात अफसर रोजाना 10 हजार रुपए प्रति किलो की दर पर आई.आर.सी.टी.सी. से दही खरीद रहे हैं, वहीं खाना बनाने के लिए जिस रिफाइंड तेल का इस्तेमाल अफसर कर रहे थे उसको भी 1253 रुपए प्रति लीटर पर खरीदा गया।
मध्य रेलवे के अफ्सरों ने किया घोटाला
मध्य रेलवे के अधिकारियों ने इस दर पर इन सामान की खरीदी अपने सेंट्रल वेयर हाउस के लिए की थी। मध्य रेलवे के अफसरों ने आर.टी.आई. एक्टिविस्ट अजय बोस द्वारा दायर की गई आर.टी.आई. पर पहले तो किसी प्रकार का जवाब देने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में अपील के जरिए रेलवे अफसरों ने जो तथ्य सामने रखे, उससे हर किसी के होश उड़ जाएं। इस बात का खुलासा खुद रेलवे ने एक आर.टी.आई. के जरिए किया है।