नई दिल्ली |
आम आदमी पार्टी में अंर्तकलह अब खुलकर सामने आ गया है। पहले कुमार विश्वास और अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस काफ्रेंस की। सिसोदिया ने कहा कि कुमार विश्वास के बयान से दुख हुआ, उन्हें जो कहना है वे पीएसी की बैठक में कहें। सिसोदिया ने कुमार के इन आरोपों को भी खारिज किया कि उन्हें माफी मांगने के लिए कहा गया।
सिसोदिया ने कहा पार्टी फोरम की जगह टीवी पर बात करने से पार्टी को नुकसान होता है। सिसोदिया ने यह भी साफ किया कि पार्टी तीन लोगों (केजरीवाल, सिसोदिया और कुमार विश्वास)ने बनाई है।
गौरतलब है कि कुमार विश्वास ने पे्रस कांफ्रेंस कर कहा कि दूसरी पार्टी से आए नेता मुझ पर सवाल उठाते हैं, मुझे उम्मीद थी कि उसे पार्टी से बाहर निकाल दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होने कहा कि अगर ये बात केजरीवाल या सिसोदिया के खिलाफ की जाती तो उसे निकाल दिया जाता।
उन्होने कहा कि अब मुझे समझ में आया कि वो सिर्फ मुखौटा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल, सिसोदिया और मैंने 6-7 साल पहले आंदोलन का सपना देखा था। कार्यकर्ताओं को लात मत मारिए। चने खाकर और नौकरी छोड़कर उसने आपका साथ दिया।