मुंबई।
दिनभर के उतार चढ़ाव के कारोबार के बाद शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 29921 के स्तर पर और निफ्टी 10 अंक की बढ़त के साथ 9313 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.56 फीसद और स्मॉलकैप में 0.12 फीसद की तेजी हुई है।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग, मेटल और फार्मा सेक्टर में गिरावट हुई है। वहीं, ऑटो (0.39 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.57 फीसद), एफएमसीजी (0.34 फीसद), आईटी (0.63 फीसद) और रियल्टी (1.83 फीसद) की तेजी हुई है।
रेरा के लागू होने के बाद रियल्टी शेयर्स में अच्छी खरीदारी-
देश में एक मई से रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेशन एक्ट) लागू होने के बाद मंगलवार के कारोबार में रियल्टी शेयर्स में अच्छी खरिदारी देखने को मिली है। बीएसई पर गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड में करीब 9 फीसद तक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, डीसीबी बैंक (7.39 फीसद), सुप्रीम इंडस्ट्रीड लिमिटेड (6.71 फीसद), सोभा लिमिटेड (6.55 फीसद) और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस में करीब 6 फीसद तक की तेजी हुई है।