नई दिल्ली।
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में 25 मई को होने वाले लोकसभा उपचुनाव को रद्द किए जाने के बाद उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा है। अब्दुल्ला ने राज्य के वर्तमान हालातों के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे निराशाजनक करार दिया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अशांति के माहौल के बीच चुनाव आयोग ने 25 मई को होने वाले अनंतनाग लोकसभा उपचुनाव को दूसरी बार टाल दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि अभी घाटी में चुनाव के लिए हालात सही नहीं हैं। कानून व्यवस्था की खराब स्थिति व सुरक्षा बलों की कमी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
उमर ने ट्वीट कर लिखा है कि महबूबा मुफ्ती क्या यही आपकी लीजेसी है? आपके 5 प्रतिशत लोग कश्मीर को फिर से 90 के दशक में खींच कर ले गए हैं और आप शर्मनाक तरीके से सत्ता में हैं।
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, कश्मीर को 2014 के विधानसभा चुनाव की ऊंचाई से 2017 के उपचुनाव के रद्द होने तक तक कश्मीर को आते देखना निराशाजनक है।
गौरतलब है कि इससे पहले श्रीनगर इलाके में 9 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था, लेकिन हिंसा की वारदातों को देखते हुए अनंतनाग में उपचुनाव टाल दिया गया था। वहीं वर्तमान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गृह मंत्रालय ने कहा है कि औसतन संसदीय चुनाव के लिए 10 कंपनियां तैनात की जाती हैं यानी 1000 सुरक्षा कर्मी।