इंदौर ।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने सोमवार को पालदा स्थित नारायण प्लास्टिक फैक्टरी से 290 किलो अमानक पॉलिथीन बैग जब्त किया। बोर्ड के वैज्ञानिक सुनील व्यास ने बताया कि नियमानुसार 50 माइक्रोन के ऊपर बैग का निर्माण करने का प्रावधान है, लेकिन यहां 40 माइक्रोन वाले कैरी बैग तैयार किए जा रहे थे। साथ ही बैग पर जानकारियां भी अंकित नहीं थी। फैक्टरी संचालक को नोटिस दिया गया है। अब सात दिन में संचालक को जवाब देना है।
बोर्ड ने पॉलिथीन निर्माण करने वाले फैक्टरियों की जांच के लिए क्षेत्रीय अधिकारी आरके गुप्ता के नेतृत्व में टीमों को पालदा, सांवेर और रामबली नगर में निरीक्षण के लिए भेजा था। बोर्ड में रजिस्टर्ड फैक्टरियों में विजय पॉलिस्टिक, राहुल पैकेजिंग, पार्श्वनाथ पॉलिस्टिक, अर्चल पॉलिस्टिक और नारायण प्लास्टिक शामिल थीं। ज्यादातर फैक्टरियों ने कैरी बैग का निर्माण बंद कर दिया है। टीम में केपी सोनी (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर), एसएन पाटिल (केमिस्ट), अशोक रामदेव, चंचल पाठक, राम संतोष शुक्ला ने की।