लखनऊ।
पेट्रोल-डीजल की घटतौली की जांच में सोमवार को एसटीएफ को राजधानी के छह पेट्रोल पंपों में गड़बड़ियां मिली हैं। इनमें से एक पंप की मशीनों में इलेक्ट्रानिक चिप लगी मिलीं।
जबकि पांच अन्य में मशीनों से छेड़छाड़ पायी गई। बड़े पैमाने पर यह गोरखधंधा उजागर होने के अब प्रदेश के सभी पंपों की हर मशीन की जांच की जाएगी।
मंगलवार को पेट्रोलियम मंत्रालय के संयुक्त सचिव (विपणन) लखनऊ में तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ छापेमारी पर चर्चा करेंगे।
सोमवार को भी राजधानी के मोहारी कला, जेल रोड पर एचपी के अपने पंप पर घटतौली पकड़ी गई। यहां से चार रिमोट बरामद हुए हैं। इस पेट्रोल पंप की चार मशीनों की पल्सर यूनिट में चिप लगे मिले हैं।
इनके अलावा जियामऊ में अग्रवाल ब्रदर्स, अशोक मार्ग पर ऑल इंडिया रेडियो के बगल में पायनियर पंप और जेल रोड पर खुजौली में पांचजंय पंप की मशीनों में छेड़छाड़ पायी गई है।
वहीं देर रात तक इटौंजा में शहीद हरि सिंह पंप और पीजीआइ के पास स्थित अनुराग फिलिंग स्टेशन पर चली जांच पड़ताल में इन दोनों पंपों पर भी मशीन के साथ छेड़छाड़ पायी गई। इन मामलों में विशेषज्ञों से रिपोर्ट ली जा रही है।