*बालाकोट का सच छिपा रहा पाकिस्तान, हमारे देश के कुछ नेता कर रहे उसकी मदद: पीएम मोदी*
*नई दिल्ली* लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत 500 जगहों पर लोगों से सीधा संवाद किया। पीएम मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिम में स्थापित किये केंद्रीय कक्ष से सभी जगह सीधा संवाद किया इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसकी मौत मरने दो हमें आगे बढ़ना हैं। पाकिस्तान बालाकोट की घटना को छिपा रहा है और हमारे देश के नेता उसकी मदद करने में लगे हैं। आगे उन्होंने कहा कि मेरे लिए चुनाव से बढ़कर देश है। पीएम के संबोधन की खास बातें-
-देश की जनता को राजा-महाराजाओं की जरूरत नहीं है और इसलिए मुझे खुशी है कि चौकादार का भाव निरंतर विस्तार होता जा रहा है: पीएम
कुछ लोग ये मान कर बैठे हैं की ये देश, ये सरकार उनकी पैतृक संपत्ति है। इसलिए उनको ये हज़म नहीं होता की एक चायवाला प्रधानमंत्री बन गया : पीएम
-उनके झूठ की उम्र भी ज्यादा नहीं, कुछ झूठ की तो ‘बालमौत’ हो जाती है, लेकिन फिर भी उसे खींचते रहते हैं। इस झूठ का जवाब आसान है। सिर्फ सच बताते चलिए। सच की ताकत इतनी होती है कि झूठ टिक नहीं पाएगा: पीएम
-कांग्रेस के झूठ सीजनल होते हैं। सीजन के हिसाब से वो झूठ बोलते हैं, फिर मैदान में छोड़ते हैं और इनका ईको सिस्टम इसे उठाता है: प्रधानमंत्री
-मने ये किसी दुश्मन देश के लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए बनाया है, इसीलिए ये शक्ति मिशन भारत के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण घटना है: पीएम
-क्या हिंदुस्तान को इस बात के लिए इंतजार करना चाहिए था। जबकि हमारे वैज्ञानिकों के पास इसे प्राप्त करने की क्षमता है तो किसी को हिम्मत करके इसपर निर्णय करना ही था: पीएम
-प्रधानमंत्री’ मिशन शक्ति’ के द्वारा हमारे देश के वैज्ञानिकों ने वो शक्ति हासिल की है, जो हमसे पहले दुनिया के केवल 3 देशों के पास थी: पीएम
-मैंने देश में एक माहौल बनाया है और आगे भी बनाना है कि हमे दुनिया की बराबरी करनी है। हमने बहुत सारा समय भारत पाकिस्तान करने में ही गुजार दिया।अरे वो अपनी मौत मरेगा उसे छोड़ दो, हमे आगे बढ़ना है बस इसी पर हमारा ध्यान रहना चाहिए: पीएम
-भारत के पास समृद्ध राष्ट्र बनने के लिए सब कुछ है। इच्छा शक्ति और सवा सौ करोड़ देशवासियों का सपना होना चाहिए कि अब हमें पिछड़ा नहीं रहना: पीएम
-जब हिंदुस्तान के सामान्य मानवी के मन में ये भावना जगती है कि देश कब विकसित होगा। इस सवाल के पृष्ठ में ही देश की प्रगति की भावना दिखाई देती है: पीएम
-हमें में टैक्सपेयर्स का गौरव करना चाहिए। मेरे लिए टैक्सपेयर्स देश के गरीबों की सेवा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जो गलत कर रहा है वो किसी भी हालत में बचना नहीं चाहिए: पीएम
-कुछ लोग विदेश की अदालतों में कहते हैं कि भारत की जेलों की स्थिति अच्छी नहीं है। अब इनको कोई महल में थोड़ी रखेगा। अंग्रेजों ने गांधी जी को जिस जेल में रखा था, मैं उनको उससे अच्छी जेल नहीं दे सकता: पीएम
-2014 से अब तक धन लूटने वाले जेल के दरवाजे तक पहुंचाए, 2019 के बाद अंदर तक जाएंगे: पीएम
-शिक्षक बड़ा चौकीदार होता है। वो आने वाली पीड़ी की सुरक्षा करता है। ऐसे चौकीदारों को मैं नमस्कार करता हूं: पीएम
-पाकिस्तान को लगता होगा की मोदी चुनाव में busy होगा तो शायद कुछ करेगा नहीं। मेरे लिए चुनाव priority नहीं है, देश priority है :पीएम
-अगर मोदी अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में सोचता तो आज वो मोदी नहीं होता, न ही मोदी की देश को कोई जरूरत नहीं थी : पीएम
-देश में बहुत सारे प्रधानमंत्री देखें हैं, 2014 में भी कईं लोग उस कतार में थे। आज लाइन थोड़ी लंबी हो गयी है: पीएम