*कांग्रेस पर मोदी का हमला बोले, अंतरिक्ष में भारत की कामयाबी से कांग्रेस की आंखों में आंसू*
*नई दिल्ली* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्वोत्तर के दौरे पर अरुणाचल प्रदेश और असम में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल पर सवाल उठाते हुए यह कहा कि भारत ने पहली बार आतंकियों को घर में घुसकर मारा है और कांग्रेस इससे परेशान है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सीधे तौर पर निशाने पर लिया और कहा कि अरुणाचल में जो जनता की जेब से पैसा चुरा रहे हैं, उन्हें दिल्ली में बैठे अपने नेता से प्रेरणा मिलती है।
अपने पूर्वोत्तर दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश पहुंचे और यहां अरुणाचल पश्चिम क्षेत्र के आलो में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लिया। राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की हमेशा करप्शन से साठ-गांठ रही है. उन्होंने कहा कि हम भलाई के लिए काम करते हैं, और वो (कांग्रेस नेता) अपनी मलाई के लिए काम करते हैं।
पीएम मोदी ने कहा, ‘अरुणाचल में जो आपकी जेब से पैसा चुरा रहे हैं, उन्हें दिल्ली में बैठे अपने नेता से प्रेरणा मिलती है जो इनकम टैक्स चुराते हैं, किसानों की जमीन चुराते हैं, अखबार चलाने के लिए मुफ्त में ली गई जमीन से लाखों रुपये किराया कमाते हैं, रक्षा सौदों की दलाली से प्रॉपर्टी बढ़ाते हैं। राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि जो बेल पर हैं, वो चौकीदार को गाली दे रहे हैं।