*बारामूला में आतंकियों ने एक नागरिक को मौत के घाट उतारा*
पुलवामा हमले के बाद भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। दिनभर राज्य में आतंकी घटनाओं का सिलसिला जारी रहा। दोपहर बाद कश्मीर के बारामूला जिला में आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियो ने बारामूला के मुख्य चौराहे पर इस घटना को अंजाम दिया।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आतंकियों की गोली लगने खून से लथपथ नागिरक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। मृतक नागरिक का नाम अर्जुमंद माजिद भट है। इससे कुछ समय पहले आतंकियों ने पुलवामा में एक सीआरपीएफ काफिले को निशाना बनाने का प्रयास किया था, लेकिन यहां आतंकियों के मंसूबे कामयाब नहीं हो सके थे।
मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने करीब दोपहर तीन बजे एक एसबीआई शाखा के सामने एक पोस्ट पर ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान जख्मी हुआ। इसके बाद तत्काल पुलवामा पुलिस और सेना को वारदात की जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश शुरू की।
इसके अलावा बनिहाल इलाके में एक कार में विस्फोट की खबर भी आई है। सुरक्षा बलों ने आशंका जताई कि यह विस्फोट नजदीक से गुजर रहे सीआरपीएफ काफिले को निशाना बनाने के उद्देश्य से किया गया था। बारामूला में एक नागरिक की हत्या से हलचल मच गई है। आमतौर पर आतंकी स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों को निशाना नहीं बनाते हैं। लेकिन, इस घटना ने आतंकियों के बेहद क्रूर चेहरे को उजागर किया है।