*मोदी के खिलाफ कांग्रेसियों ने ट्रेन में लगाए पोस्टर, पुलिस को देखते ही भागे*
*इंदौर*. बुधवार को दो कांग्रेस नेता रेलवे स्टेशन के अनधिकृत रूप से घुसे और ट्रेनों में प्रधानमंत्री के खिलाफ पोस्टर चिपकाए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस को देखकर दोनों भाग खड़े हुए। इस दौरान एक कांग्रेसी नेता खंबे से भी टकरा गया। पूरे मामले में आरपीएफ ने दोनों नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की शिकायत चुनाव आयोग को भी की है। इस पूरे मामले में आरपीएफ की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए, क्योंकि ये पहले तो रेलवे नियमों को तोड़ते हुए अंदर घुस आए और फिर अवैध रूप से पोस्टर-विज्ञापन चस्पा कर दिए।
ट्रेनों में केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए पोस्टर में लिखा गया है कि देश का चौकीदार चोर है। इस पोस्टर कांग्रेस पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन, शहर कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित गिरीश जोशी और विवेक खंडेलवाल का फोटो है।
प्लेटफॉर्म-4 पर खड़ी ट्रेन में विवेक और गिरीश मिलकर देश का चौकीदार चोर है का पोस्टर लगा रहे थे। इसी बीच आरपीएफ जवान की नजर पड़ गई। जवान को देख दोनों भागने लगे। इस दौरान गिरीश एक खंबे से भी टकरा गया। दोनों पुलिस को चकमा देकर सडक़ की ओर भाग गए। मामले में मामले में आरपीएफ टीआई जेआर यादव ने रेलवे एक्ट के तहत धारा 147 और 166 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसके अलावा चुनाव आयोग को भी शिकायत की गई है।