*राजद नेता का बयान, ‘जानता हूं लालू के राज, पार्टी को बताना होगा टिकट काटने का वाजिब कारण’*
बिहार के महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर जारी माथापच्ची के बीच अलायंस में शामिल दलों के नेताओं ने भी अब बगावती सुर उठाने शुरू कर दिए हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने बुधवार को आरजेडी से टिकट की मांग करते हुए आलाकमान को अपना संदेश भेजा है।
इसके अलावा फातमी ने यह भी कहा है कि वह लालू के साथ 30 साल से हैं और कई राज जानते हैं ऐसे में अगर पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो इसके लिए नेतृत्व को एक वाजिब कारण जरूर बताना होगा।
बुधवार को आरजेडी नेताओं से हुई बातचीत के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा,’मैं बीते 30 सालों से लालू यादव के अच्छे और बुरे वक्त में उनके साथ रहा हूं। मैं उनके कई सीक्रेट्स का साथी भी रहा हूं, इसलिए मैंने पार्टी को अपना एक विनम्र संदेश भेजा है।
अगर मुझे टिकट नहीं दिया जाता है तो नेतृत्व को मुझे इसके लिए एक वाजिब कारण जरूर बताना होगा।’ फातमी का यह बयान उस वक्त आया है, जबकि बिहार की प्रतिष्ठित दरभंगा लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन के दो दलों कांग्रेस और आरजेडी के बीच विवाद की स्थिति बन गई