*नोएडा की थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर*
ग्रेटर नोएडा के कासना साइट औद्योगिक क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब वहां स्थित एक थर्माकोल फैक्ट्री में आग लग गई है। देखते ही देखते केमिकल में लगी आग भयानक रूप ले लिया। इसके बाद आनन-फानन में फायर टेंडर पहुंचकर आग पर काबू पा रहे हैं। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची हुईं
दमकल विभाग के अधिकारियों की माने तो जब कंपनी में आग लगी उस समय वहां काफी लोग काम कर रहे थे। लेकिन आग लगने के बाद कंपनी में काम कर रहे लोगों को पुलिस अधिकारियों ने बाहर निकाला। हालांकि अभी तक आग के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में फायर विभाग के अधिकारियों के मुश्किल भरा इसलिए रहा क्योंकि आसपास में और भी कई कंपनियां थी जो आग की चपेट में आ सकती थी।
फिलहाल फायर विभाग ने आग पर काबू पा लिया है और स्थिति लगभग-लगभग सामान्य हो रही है। लेकिन आग वजह से कंपनी को काफी नुकसान होने की संभावना है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि आखिरी यह आग लगी कैसे? क्योंकि समय रहते इस पर काबू नहीं किया जाता तो यह बड़े हादसे का रूप ले सकता था।