*UP के राज्यपाल ने लिखा CM योगी के नाम पत्र, कहा- चित्रकूट अपहरण कांड की जांच करे CBI*
सतना। चित्रकूट अपहरण कांड को लेकर उप्र के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पूरी वारदात की जांच सीबीआई से कराने की बात कही है। ये पत्र 18 मार्च को राज्यपाल भवन की ओर से मुख्यमंत्री को भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि 12 फरवरी को आयुर्वेदिक तेल व्यापारी ब्रजेश रावत के जुड़वां बच्चे प्रियांश व श्रेयांश का अपहरण हुआ था। दोनों की फिरौती लेने के बाद हत्या कर दी गई थी। वारदात ने दोनों राज्य मप्र व उप्र के लोगों को प्रभावित किया था। बच्चों की हत्या के बाद चित्रकूट में जमकर तोड़-फोड़ व प्रदर्शन हुआ था।
पीडि़त परिवार सहित स्थानीय लोगों ने सीबीआई जांच की मांग उठाई थी। लेकिन, प्रदेश सरकारों ने चुप्पी साधे रखी। इसी बीच 5 मार्च को बारी समाज के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु प्रसाद बारी उप्र के राज्यपाल राम नाईक से मिलने पहुंचे। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया। राज्यपाल से इसी संदर्भ के आधार पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है, जिसमें पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की बात कही गई है।
दोनों राज्यों से जुड़ा प्रकरण ये पूरा प्रकरण मप्र व उप्र के सीमाई क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। पीडि़त परिवार उप्र के हिस्से में निवास करता है। अपहरण स्थल सद्गुरु पब्लिक स्कूल मप्र की सीमा में आता है। बच्चों की हत्या कर शव बांदा में यमुना नदी में फेंका गया था। ये स्थान भी उप्र के सीमा में आता है। अपहरणकर्ताओं को फिरौती उप्र के सीमा में दी गई। इसलिए पूरे प्रकरण को लेकर शुरुआती दौर में दोनों राज्यों की पुलिस संयुक्त जांच कर रही थी। लेकिन, बाद में मामले की जांच केवल मप्र पुलिस के जिम्मे हैं।