*एनएफयू को लेकर मीडिया कर रही गुमराह- रक्षा मंत्रालय*
पूर्व सैनिकों के लिए नॉन फंक्शनल अपग्रेड (एनएफयू) को लेकर मीडिया में फैल रही तरह-तरह की सूचनाओं को लेकर रक्षा विभाग ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है। दरअसल आर्म्ड फोर्सेस ट्रिब्यूनल की तरफ से सेना बलों के पक्ष में फैसला आने के बाद भी उन्हें इसका फैसला नहीं मिल पा रहा है, दूसरी तरफ सरकार ने ट्रिब्यूनल के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दे दी है।
इसी मामले पर मीडिया में अलग-अलग प्रकार की सूचनाएं प्रसारित की जा रही है। इसी संबंध में रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर भी मीडिया से अनुरोध किया है कि ये मामला अभी कोर्ट के अधीन है इसलिए कानूनी प्रक्रिया के पूरा हो जाने तक वे इस तरह की खबरों से आम जनता को गुमराह ना करें।
ट्वीट में कहा गया है कि सेना बलों को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स गुमराह करने वाली है जो बेहद निंदनीय है। प्रेस रिलीज में कहा गया मीडिया रिपोर्ट्स गुमराह करने वाली है। भारत सरकार के प्रतिनिधियों और सेना बलों को निशाना बनाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास निंदनीय है।