*दार्जीलिंग में भाजपा को सपोर्ट करेगी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और गोरखा लिबरेशन फ्रंट*
भारतीय जनता पार्टी के लिए रविवार को दार्जीलिंग से अच्छी खबर आई। भाजपा को यहां आगामी लोकसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय गोरखा दलों का समर्थन हासिल हो गया है। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और गोरखा लिबरेशन फ्रंट गौरखालैंड के अंतर्गत आने वाली दार्जीलिंग लोकसभा सीट पर समर्थन देने का ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका है।
भारतीय जनता पार्टी के महासचिन कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को बताया कि राजू बिष्ट आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की दार्जीलिंग सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। केंद्रीय मंत्री मोटेंक सिंह अहलुवालिया ने अमित शाह को पत्र लिखकर इस सीट से चुनाव ना पड़ पाने की जानकारी दी। उन्होंने बंगाल की दूसरी सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है।
गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आहलूवालिया दार्जिलिंग सीट से विजयी होकर लोकसभा पहुंचे थे। पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं और यहां सात चरणों में मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।